Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 2024 : कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा में विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्ती

Advertisements

Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Krishi Vigyan Kendra Dantewada Recruitment इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti 2024 : Notification Details

संस्था/विभाग का नामइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय इंस्पिरेशन कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र, जिला – दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
पद का नामप्रक्षेत्र प्रबंधक , सहायक ग्रेड, वाहन चालक, भृत्य
पदों की संख्या06 पद
आवेदन मोडऑफलाइन
भर्ती की श्रेणीसंविदा / अंशकालीन
अंतिम तिथि31 जनवरी 2023
नौकरी का स्थानदंतेवाड़ा (छत्तीसगढ) 
ऑफिशियल वेबसाइटwww.kvkdantewadacg.org

पद का नाम | Krishi Vigyan Kendra Dantewada Vacancy Post Details

पद का नामसंख्यावेतनमान
प्रक्षेत्र प्रबंधक01 पद₹32,675/-
सहायक ग्रेड-I01 पद₹26,490/-
सहायक ग्रेड-II01 पद₹23,350/-
वाहन चालक01 पद₹18,000/-
भृत्य एवं समकक्ष02 पद₹14,400/-
कुल पद06 पद

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियां |Krishi Vigyan Kendra Dantewada Recruitment Important Date

Notification Date29-12-2023
Start Date29-12-2023
Last Date31-01-2023
विभागीय विज्ञापन स्थितिजारी

शैक्षणिक योग्यता Krishi Vigyan Kendra Dantewada Jobs Eligibility Criteria

प्रक्षेत्र प्रबंधक 

किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से शस्य विज्ञान / मृदा विज्ञान विषय में स्ताकोत्तर उपाधि

सहायक ग्रेड-1 एवं 2 –

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण ।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा इन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में 01 वर्ष की डिप्लोमा प्रमाण पत्र |

वाहन चालक –

  • कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण ।
  • वाहन चलाने का वैध ड्राईविंग लाईसेंस होना चाहिए ।

वाहन चालक – मान्यता प्राप्त मण्डल से कम से कम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण ।

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर, कुम्हारावंड जगदलपुर को संबोधित करते हुए साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 15/01/2024 सायंकाल 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट / कौशल परीक्षा / अनुभव / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।

महतवपूर्ण लिंक Krishi Vigyan Kendra Dantewada Bharti Important Links

Apply Online» Click Here
Official Notification» Click Here
Official Website» Click Here
Join WhatsApp Group» Click Here
Join Telegram» Click Here
Check All Latest Jobs» Jobupdates.co.in

FAQs :-


Krishi vigyan kendra dantewada contact number

Contact details, Dr N. Sahu , Head KVK, Contact No.: +91-9406230632 ; Landline No, 07856- .

Krishi vigyan kendra dantewada address

Krishi Vigyan Kendra,Kendriya Vidyalaya,Distt. Dantewada


Krishi vigyan kendra dantewada phone number

07856-296308

Leave a comment