SSC Junior Engineer Notification 2024, Eligibility Criteria, Application Fee, Apply 966 पदों पर भर्ती

Advertisements

SSC Junior Engineer Notification 2024 : एसएससी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन के लिए 22 से 23 अप्रैल 2024 तक का समय मिलेगा। इस भर्ती के लिए CBT Paper-1 का आयोजन 4 से 6 जून 2024 को होगा।

SSC Junior Engineer Exam 2024 Notification

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024
विभाग का नामStaff Selection Commission
(कर्मचारी चयन आयोग)
पद का नामJunior Engineer
कुल पद966 पद
सैलरी35400 – 112400 /- रुपये
कैटेगरीSSC Jobs
लेवलराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रियाOnline
नौकरी स्थानIndia
आधिकारिक साइटssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियां :- SSC JE 2024 calendar important date

SSC Junior Engineer Important Date : एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू होकर 18 अप्रैल 2024 तक भरा जावेगा। SSC JE Examination की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

EventDate
SSC JE 2024 Notification Release Date28/03/2024
SSC JE 2024 Apply Start28/03/2024
SSC JE 2024 Last Date to Apply18/04/2024
SSC JE 2024 Form Correction22-23 Apr 2024
SSC JE 2024 Tier-1 Exam Date04-06 Jun 2024
ssc je 2024 notification date

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

Advertisements

सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा।

आयु सीमा : ssc je 2024 age limit

  1. उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  2. CPWD तथा CWC पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।
  3. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं भरना है।

सैलरी :

35,400-1,12,400 – लेवल 06 के अनुसार।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  1. सीबीटी पेपर – 1
  2. सीबीटी पेपर – 2
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल एग्जाम

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  1. 10th, 12th कक्षा की मार्कशीट
  2. B.Tech/ डिग्री/ डिप्लोमा
  3. फोटो और सिग्नेचर
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  6. आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन :

  1. ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
  3. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. फीस का भुगतान करें। फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

महतवपूर्ण लिंक : SSC Junior Engineer Vacancy 2024 Important Link

SSC JE 2024 Notifications PDF Link» विभागीय विज्ञापन
Apply Link» आवेदन फार्म
SSC JE 2024 Official WebsiteClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Our Social Media Link (Job Updates Official link)

सभी प्रकार के जॉब के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल, सभी सोशल मीडिया से जुड़ जाये ताकि आप कोई भी जॉब अपडेट्स मिस न कर पाए।

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link
InstagramJoin Link
YoutubeSubscribe
FacebookJoin Link
Official WebsiteVisit Link

FAQs :-

क्या 2024 में एसएससी जेई होगा?

 एसएससी जेई 2024 आवेदन पत्र 18 अप्रैल, 2024 तक आवेदन करने के लिए उपलब्ध रहेगा।

क्या एसएससी जेई हर साल आयोजित किया जाता है?

एसएससी जेई परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है । एसएससी जेई परीक्षा का प्रत्येक पेपर (I और II) वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। एसएससी जेई परीक्षा केंद्र सरकार के विभागों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए इंजीनियरों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार एसएससी जेई पेपर 1 पास कर लेते हैं उन्हें एसएससी जेई पेपर 2 के लिए बुलाया जाता है।

एसएससी जेई 2024 फॉर्म कैसे भरें?

वेबसाइट पर “लागू करें” अनुभाग पर जाएँ। “जेई” या “जूनियर इंजीनियर” से संबंधित विकल्प देखें। “जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 चुनें। आवेदन पत्र में बताए अनुसार आवश्यक बुनियादी और शैक्षिक विवरण भरें।

एसएससी जेई परीक्षा पात्रता क्या है?

अभ्यर्थी की आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए । आवेदक के पास सिविल, मैकेनिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ बी.टेक डिप्लोमा होना चाहिए

ssc je vacancy 2024 branch wise
ssc je 2024 syllabus
ssc je 2024 calendar
ssc je 2024 syllabus for civil engineering

1 thought on “SSC Junior Engineer Notification 2024, Eligibility Criteria, Application Fee, Apply 966 पदों पर भर्ती”

Leave a comment