झारखंड हाईकोर्ट में 410 वैकेंसी,ग्रेजुएट्स को मौका,10 अप्रैल से शुरू आवेदन | Jharkhand High Court Recruitment 2024

Advertisements

झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट और क्लर्क के 410 पदों पर सीधी भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand High Court Exam 2024 Notification

झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024
विभाग का नामHIGH COURT
पद का नामAssistants/ Clerks
कुल पद 410 पद
सैलरी25,500 – 81,100 /- रुपये
कैटेगरीHIGH COURT Jobs
लेवलराज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाOnline
नौकरी स्थानIndia
आधिकारिक साइटjharkhandhighcourt.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियां :- High Court Exam 2024 calendar important date

High Court Exam Important Date :  झारखंड हाईकोर्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 09 मई 2024 तक भरा जावेगा। High Court Examination की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

EventDate
Notification Release Date10/04/2024
Apply Start10/04/2024
Last Date to Apply09/05/2024
Form Correction
Exam Date

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

Advertisements
  1. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  2. कंप्यूटर नॉलेज जरूरी।

आयु सीमा :

  1. 27 से 40 साल के बीच।
  2. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सैलरी :
25500 – 81100 रुपए प्रतिमाह।

फीस :

  1. अनरिजर्व, बीसी 1, बीसी 2 और ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  2. एससी, एसटी : 125 रुपए
  3. पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन :

  1. ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद असिस्टेंट/ क्लर्क भर्ती 2024″ लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब फॉर्म भरने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई फोटो कॉपी अपलोड करें।
  6. फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।

महतवपूर्ण लिंक : HIGH COURT Vacancy 2024 Important Link

Notifications PDF Link» विभागीय विज्ञापन
Apply Link» आवेदन फार्म
Official WebsiteClick Here
All Latest Govt JobsClick Here

Our Social Media Link (Job Updates Official link)

सभी प्रकार के जॉब के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल, सभी सोशल मीडिया से जुड़ जाये ताकि आप कोई भी जॉब अपडेट्स मिस न कर पाए।

WhatsAppJoin Link
TelegramJoin Link
InstagramJoin Link
YoutubeSubscribe
FacebookJoin Link
Official WebsiteVisit Link

Leave a comment