CG Hostel Superintendent Bharti 2023 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई 500+ पदों में वैकेंसी

Advertisements

CG Hostel Superintendent Bharti 2023 : छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2023 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति में रिक्त Cg छात्रावास अधीक्षक पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है. दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के 500 पदों पर सीधी भर्ती हेतु Cg Govt Jobs नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार CG Hostel Warden Vacancy 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य भारतीय नागरिक इस छात्रावास अधीक्षक नौकरी 2023 के तहत CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए तक आवेदन कर सकते है. CG Chhatrawas Adhikshak Vacancy की विभागीय विज्ञापन, सिलेबस, ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है।

CG Hostel Superintendent Bharti 2023 : Jobs Notification

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती
विभाग का नामआदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग
भर्ती बोर्डछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नामछात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”
कुल पद500 पद
सैलरी28500 – 40000 /- रुपया महीना
कैटेगरीCG Govt Job
लेवलराज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
आधिकारिक साइटpsc.cg.gov.in

पदों का विवरण : CGPSC Hostel Warden Vacancy 2023 Details – 

  1. पद का नाम – सीजी छात्रावास अधीक्षक 
  2. कुल पद – 500 + पद 
Post NameNo of Post
Hostel Warden ( छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”)अनारक्षित – 210 पद अनु जाति – 60 पद अनु जनजाति – 160 पद अन्य पिछड़ा वर्ग – 70 पद 
Total Vacancy 500 Post

शैक्षणिक योग्यताएँ | CG Hostel Superintendent Bharti Exam Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- CGPSC Hostel Superintendent Bharti 2023 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित, शैक्षणिक योग्यता विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।  

शैक्षिक योग्यता12वीं पास
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी  की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, कंप्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जाएगी। 
  • अधिमान्यता का आशय – कंप्यूटर ज्ञान / प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है प्रश्न पत्र में पूछे  गए कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 अंको के प्रश्न में 50% अंक यानी की 25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अगर कंप्यूटर में आप 25 अंक नहीं लाते है तो आपका उत्तर पुस्तिका चेक नहीं होगा या आप इस रोजगार में पात्र नहीं होंगे। 
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु सीमा | CG Hostel Superintendent Bharti 2023 Age Limit

Cg Hostel Superintendent Job Age Limit के लिए उम्मीदवार की आयु – सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक रखी गई है।। आयु सीमा में छूट संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।

Advertisements
आयु सीमा18 – 35
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 Salary

वेतनमान:- आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है

वेतनमान28500 – 40000 /- रुपया प्रतिमाह
ग्रेड पे
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

CG Hostel Superintendent Bharti Application Fee

आवेदन शुल्क :- सीजी छात्रावास अधीक्षक वैकेंसी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी जो CG Chhatrawas Adhikshak Online Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। CG Hostel Superintendent Application Fees का विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

वर्ग का नामशुल्क
General
OBC
SC / ST

CG Hostel Superintendent Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किन्ही कारणों से अभी रोक दिया गया है। Cg Hostel Superintendent Jobs Notification की नया तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

अधिसूचना दिनांक17/05/2023
आवेदन शुरू तिथि
अंतिम तिथि
स्थितिअधिसूचना जारी
अन्य सरकारी नौकरियां
Bihar Police Constable Vacancy 2023
MP Police Recruitment 2023
SSC MTS Vacancy 2023
IRB GD Constable Bharti 2023
Air Force AFCAT Recruitment 2023

How to Apply CG Hostel Superintendent Online Application Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक वैकेंसी के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर सकते हैं। CG Hostel Warden Recruitment 2023 की ऑनलाइन फॉर्म प्रोसेस के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
★ मुख्य पृष्ठ पर “CG Hostel Superintendent Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
★ अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, फोटो हस्ताक्षर आदि।
★ इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
★ सीजी छात्रावास अधीक्षक वैकेंसी आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
★ अंत में सबमिट करने के बाद CG Hostel Superintendent Application Form का प्रिंट आउट कर ले।

Cg Sarkari Naukri Required Documents

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 Selection Process

चयन प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक जॉब्स के लिए सीजीपीएससी द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» लिखित परीक्षा
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे CG Hostel Superintendent Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

विभागीय विज्ञापन / ऑनलाइन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» अपडेट लिंक
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» हमारा वेबसाईट

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Hostel Superintendent Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Sarkari Jobs Update 
Facebook PageJoin Now
Instagram PageJoin Now
WhatsApp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here

FAQs :-

सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती में कुल कितने पदों में भर्ती होगी ?

इसमें लगभग 500 से अधिक पदों में भर्ती होगी।

CG Hostel Warden vacancy में क्या योग्यता माँगा है ?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण माँगा है।

छत्तीसगढ़ छात्रावास भर्ती को कौन आयोजित कराएगा ?

इसे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराया जायेगा।

Chhattisgarh Hostel Warden Jobs 2022-23 Age Limit ?

Age limit 18 to 35 Year as on 01-01-2023

छात्रावास अधीक्षक के क्या क्या कार्य होते है ?

छात्रावास अधीक्षक के कार्य – छात्रावास से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना। छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा तैयार करना है। 

Leave a comment