Mahatari Vandana Yojana 2024 | महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन अप्लाई

Advertisements

Mahatari Vandana Yojana online 2024 : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदना योजना 2024 के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/02/2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रहे हैं | महतारी वंदना योजना  में सभी महिलाओं को सशक्त , आत्मनिर्भर बनाने के छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ के सभी विवाहित महिला व विधवा, तलाक शुदा  महिलाओं के लिए प्रतिमाह 1000 रू प्रदान किए जाएंगे | एवं सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे । योजना का नाम “महतारी वंदन योजना है । यह योजना 01 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। Mahatari Vandana Yojana online apply website योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में होगा।

Mahatari Vandana Yojana 2024 Overview

CG Mahtari Vandana Yojana 2024 हितग्राही पंजीयन Form

योजना का नाममहतारी वंदन योजना
योजना का लॉन्चछत्तीसगढ़ प्रदेश
वर्ष2024
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
उद्देश्यप्रति माह 1000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
कौन आवेदन कर सकती हैंविवाहित महिलाएं
उम्र सीमा21 से 60 वर्ष
आवेदन शुरू तिथि05/02/2024
आवेदन अंतिम तिथि20/02/2024
वित्तीय सहायता प्रदान तिथि08/03/2024
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि।
आधिकारिक वेबसाइट[आधिकारिक वेबसाइट का लिंक]

CG Mahatari Vandana Yojana Eligibility योजनांतर्गत पात्रता :-

योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होंगी जो
विवाहित महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।

Advertisements

Mahtari Vandan Yojana Ineligibility योजनांतर्गत अपात्रता :-


योजना अंतर्गत ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी / अस्थायी / संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी हो।
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।
जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

Mahtari Vandana Yojana App Download

Mahatari Vandana Yojana के लिए कितनी राशि हितग्राही को दी जाएगी

प्रत्येक योग्य महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। आवेदक के व्यक्तिगत DBT-आधारित बैंक खाते में जमा की जाएगी जो उनके आधार से लिंक हुआ है।
ऐसी महिलाएं जिन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पेंशन योजनाओं से प्रतिमाह रू. 1000/- से कम राशि की पेंशन प्राप्त हो रही है, तो ऐसे पात्र महिलाओं को अतिरिक्त उतनी राशि की सहायता स्वीकृति की जायेगी, जिससे उन्हें कुल राशि रू. 1000/- की मासिक राशि प्राप्त हो सकें।

mahtari vandana yojana kya hai

महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने ले लिए क्या – क्या आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए

  • हितग्राही की स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो।
  • स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़ । (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र) ।स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
  • स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड । (यदि हो तो)
  • विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र ।
  • Mahatari vandana yojana 2024 हितग्राही पंजीयन फार्म आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़
  • यदि हितग्राही विधवा हो तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ।
  • तलाकशुदा / परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  • जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक)
  • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
  • स्व-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र ।

Mahtari Vandana Yojana  महतारी वंदना योजना ऑनलाइन फार्म Chhattisgarh Online Apply


महतारी वंदन योजना का इंटरनेट पोर्टल (@mahtarivandan.cgstate.gov.in) और मोबाइल App से आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
आंगनवाड़ी केंद्र की login ID का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।
ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की login ID का उपयोग करके ग्राम पंचायत आवेदन पूरा करना
परियोजना स्तरीय login ID का उपयोग कर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय से भी आवेदन जमा किये जा सकते हैं।
उम्मीदवार अपने आवेदन जमा करने के लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया में OTP का उपयोग किया जाता है। संबंधित आंगनबाडी केन्द्र का चयन करना होगा। इसके लिए राज्य की प्रत्येक आंगनवाड़ी में इस सुविधा के लिए वार्ड और गांव के हिसाब से सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

mahtari vandan yojana cg state gov inmahtarivandan.cgstate.gov.in

महतारी वंदन  योजना फॉर्म भरने की अंतिम तारीख CG Mahtari Vandana Yojana Apply Last Date

घटनातारीख
ऑनलाईन / ऑफलाईन आवेदनो का पंजीयन प्रारंभ05/02/2024
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि20/02/2024
अंतिम सूची का प्रकाशन21/02/2024
आपत्ति की अवधि21/02/2024 से 25/02/2024
आपत्तियों को (निराकरण) सुलझाने की अवधि26/02/2024 से 29/02/2024
अंतिम सूची का प्रकाशन01/03/2024
स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि05/03/2024
राशि अंतरण का दिनांक08/03/2024

Mahtari Vandana Yojana App Download : महतारी वंदन योजना आवेदन एप

Mahtari Vandana yojana app download  (महतारी वंदन योजना) – छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लागू कर दिया है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने महिलाओं को असुविधा से बचाने के लिए योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल एप / महतारी वंदन वेबसाइट और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन का सुविधा प्रदान किया है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप या अन्य माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जो भी छत्तीसगढ़ की महिलाएं mahtari Vandana Yojana app download ( महतारी वंदन योजना app download) करना चाहती है वह सभी आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ाती रहे।

महतारी वंदना योजना का लाभ

आज के इस आर्टिकल में हम महतारी वंदन योजना में कौन कौन सी महिलाएं शामिल हो सकती है इस सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को बताएँगे की राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ राज्य के कौन – कौन से महिला उठा सकते है। Cg mahatari vandana yojana 2024 महतारी वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से राशि को बैंक के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। यदि आप छत्तीसगढ़ प्रदेश की एक विवाहित महिला है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

FAQs

1. महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें?

Ans ; 1- ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के लिए https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.
2- मोबाइल एप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
3- आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय और नगरीय क्षेत्रों में जाकर फॉर्म भर सकते हैं

2. महतारी वंदन योजना क्या है?

Ans इस योजना से मिलने वाली राशि से महिलाएं स्वास्थ एवम अपनी शिक्षा आदि कार्यों में उपयोग कर सकती हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली है महिलाओ को हम जानकारी के लिए हम बता दें कि इस योजना के तहत आपको हर माह 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

3. महतारी वंदन  योजना फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है ?

Ans : 20-02-2024

4. mahtari vandana yojana form pdf kaise download kare?

Ans – इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा , जिसका लिंक आपको हमारे आर्टिकल में मिल जायेगा

Leave a comment